खिजरसराय से जितेंद कुमार की रिपोर्ट
गया पटना मुख्य मार्ग पर खिजरसराय थाने के पचरुखी हनुमान मंदिर के पास हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल की पहचान खिजरसराय थाने के केनी गांव के उमेश सिंह के पुत्र भोलू कुमार एवं सोनू दास के पुत्र निरंजन कुमार के रूप में हुआ है। घटना के विषय मे जो जानकारी प्राप्त हुआ उसके अनुसार दोनो युवक बाइक से गया कि ओर से खिजरसराय आ रहा था कि इस दौरान चालक का बाइक से नियंत्रण खो दिया और काफी दूर तक सड़क पर घिसटता चला गया। जिससे दोनों के पैर काफी जख्मी हो गया। घटना की सूचना मिलने के बात गस्ती पर रहे पुलिस दल मौके पर पहुंचकर दोनो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां से दोनों को प्रथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एएनएमसीएच गया भेज दिया गया है। घटना में निरंजन दास की हालत काफी गम्भीर थी। जिसका बायां पैर की हड्डी काफी बुरी तरह टूट गई है। घटना के बाद गम्भीर रूप से घायल यवको को कोई भी उठा कर हॉस्पिटल नहीं ले जा सका था पुलिस ने दोनों को उठाकर हॉस्पिटल ले गई।
मौके पर स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेन्स के नहीं होने पर ग्रामीणों ने हॉस्पिटल प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोषित हो गए। काफी देर बाद निजी वाहन से घायल को गया ले जाया गया।