
मगध लाइव संवाददाता खिजरसराय से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट

खिजरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक के लापरवाही से एक युवक की जान इलाज के अभाव में हो गई जिसके बाद मृतक के परिजन चिकित्सक पर कार्रवाई को लेकर काफी हंगामा किया। प्राप्त खबर के अनुसार बसन बिगहा गांव के बसन्त कुमार का पुत्र भोला कुमार 16 वर्ष गांव में साइकिल चलाने के क्रम में गिर गया जिसे लोग गम्भीर हालात में हॉस्पिटल लेकर आये । परिजन का आरोप था कि चिकित्सक ने ने रोगी को बिना देखे ही मृत घोषित कर दिया जिसके बाद उसे घर ले गए परन्तु लगभग एक घण्टे बाद घर पर मृत घोषित युवक ने घर मे उल्टी किया जिसके बाद उसे फिर अस्पताल लेकर आये परन्तु मौके पर कोई चिकत्सक नहीं थें जो उसे देख सके ।

मौके पर एम्बुलेन्स भी नहीं था जिसके बाद परिजन और ग्रामीण भड़क गए और चिकित्सक के नहीं रहने और इलाज में लापरवाही को लेकर काफी हंगामा किया। मौके पर सूचना के बाद एसडीपीओ विनय कुमार शर्मा, थाना अध्यक्ष अजय कुमार के अलावे एसडीएम मनोज कुमार एवं अन्य अधिकारी दल बल के साथ पहुंच गए परन्तु फिर भी हॉस्पिटल में कोई चिकित्सक नहीं आ सके जो मरीज को देख सके। हॉस्पिटल में लगभग दो घण्टे तक व्यवस्था को लेकर हंगामा होता रहा। काफी देर बात मृत घोषित हो चुके युवक को रेफर किया गया तब जाकर मामला शांत हुआ। परिजन चिकित्सा प्रभारी एवं डियूटी पर तैनाद चिकत्सक को सस्पेंड करने पर अड़े थे। गुसाये ग्रामीण समाचार लिखने तक हॉस्पिटल से हट कर खिजरसराय बाईपास सड़क को जाम किये रखा था।