29.6 C
Gaya

खिजरसराय के सैदपुर में मारपीट में घायल इस्राइल मियां उर्फ टुन्नू मियां की मौत, विरोध में सड़क जाम

Published:

मगध लाइव वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल

खिजरसराय के सैदपुर में मंगलवार की देर रात मारपीट में घायल इस्राइल मियां उर्फ टुन्नू मियां की मौत हो गई। इसके बाद बुधवार की तड़के सुबह लोगों ने शव के साथ गया-खिजरसराय रोड को बाइपास पर जाम कर दिया। डीएसपी विनय कुमार शर्मा के हस्तक्षेप के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी खिजरसराय के मुखिया राजा मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया।
मामूली झड़प के बाद मामला तूल पकड़ लिया। मृतक टुन्नू मियां और हत्या के आरोपित दोनों पड़ोसी हैं। मंगलवार की देर शाम टुन्नू के मुन्नू मियां की झड़प पड़ोस के कुछ लड़कों से हो गई थी। इसमें मुन्नू मियां को चोट आई। इसकी शिकायत करने इस्राइल मियां आरोपियों के घर गए। जहां आरोपित लड़कों ने उनके साथ भी मारपीट की। बाद में कई और लोग आ गये और इस्राइल को फिर से निशाना बनाया। बल्ले व हैंड पंप के रॉड से सर पर हमला कर दिया। इसमें चोटिल टुन्नू मियां की इलाज के लिए पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई।
इस मामले में मृतक की पत्नी शाहीन खातून के आवेदन पर 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इसमें खिजरसराय के मुखिया राजकुमार उर्फ राजा मुन्ना के अलावे राजेश कुमार, विक्की कुमार, विक्रम कुमार, सिकन्दर सिंह, पलन सिंह, बेबी देवी, मंजू देवी, जैसी देवी, राजकुमार की माँ व सौरव कुमार उर्फ चमन्नु शामिल हैं। आरोपितों में चार महिलाएं भी शामिल हैं।

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img