वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

खिजरसराय थाना के ओपी सरबहदा अंतर्गत मननपुर गांव निवासी धर्मेंद्र दास को गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। धर्मेंद्र दास को खिजरसराय चिकित्सा प्रभारी ने बेहतर इलाज के लिए गया शहर के जेपीएन अस्पताल रेफर कर दिया है। घायल को सीने में काफी चोट है। चिकित्सकों के अनुसार एक्सरे के बाद ही कुछ पता चल सकता है कि चोट का असर कितना है। पीड़ित ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि मंगलवार की सुबह चाय पीने के लिए सरबहदा के विजय मिठाई दुकान में था। जहां अचानक मुनेश्वर चौधरी एवं उसके दो पुत्र रामप्रवेश चौधरी और मनोज चौधरी आए और जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने लगे। गाली गलौज के बाद मारपीट करने लगा। आरोप है कि उसके गले में गमछा लपेट कर दुकान से घसीटते हुए सड़क पर ले जाकर मारपीट की। दुकानदारों एवं बाजार में रहे लोगों ने बचाव किया। उसने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि उसकी पत्नी बेबी देवी के साथ भी गाली गलौज की गई। आरोप लगाया है कि रामप्रवेश चौधरी उसके पैकेट से एंड्रॉयड मोबाइल एवं नकद रुपया भी छीन लिया है। इधर ग्रामीणों की माने तो दोनों पक्षों में नाली का विवाद वर्षों पुराना चला आ रहा है। इसी को लेकर आए दिन दोनों पक्ष के लोगों के बीच तनाव बना रहता है