खिजरसराय से जितेंद कुमार की रिपोर्ट
Gaya: खिजरसराय थाने के केशरी बिगहा गांव में एक घर की दो लड़की की मौत शुक्रवार को आहार में डूबने से हो गई। प्राप्त खबर के अनुसार केशरी बिगहा गांव के बैजू यादव की दोनों पुत्री खुशी और अंजनी कपड़ा साफ करने के लिए गांव के किनारे आहार में गई थी। इस दौरान खुशी कुमार का पैर तलाब में मछली को देखने की लालसा में फिसल गया और आहार में जा गिरी। खुशी को गहरे पानी मे जाते देख उसकी बड़ी बहन अंजनी कुमारी उसे बचाने के लिए आहार में कूद गई। परन्तु अंजनी कुमारी न तो खुशी कुमारी को बचा सकी और न ही खुद बच सकी। दोनों की मौत आहार के गहरे पानी मे डूब जाने से हो गई। आस पास में किसी के नहीं होने के कारण इनको कोई बचाने भी नहीं आ सका। कुछ देर बाद खेत मे काम करने जा रहा एक व्यक्ति देखा तो शोर मचाया और फिर ग्रामीणों ने शव को निकाला। एक साथ एक ही घर से दो लड़की की आकस्मिक मौत से घर मे कोहराम मच गया । परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है। घटना की जानकारी मिलने पर सर्वहदा ओपी प्रभारी शिवचन्द्र पासवान मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। परिजन शव को अंत्यपरीक्षण कराने से इंकार कर दिया है।