
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार 74 रन बनाए। विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन दुर्भाग्यवश अजिंक्य रहाणे की वजह से वह रन आउट हो गए।
विराट कोहली को रनआउट करवाने के बाद अजिंक्य रहाणे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। यूजर्स रहाणे को कोहली के आउट होने का जिम्मेदार टहराते हुए मजेदार मीम शेयर कर रहे हैं। हुआ यूं कि नाथन लायन की गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने बॉल खेलते ही रन के लिए कॉल की। रहाणे की कॉल पर विराट कोहली रन चुराने के लिए भागे और उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा। हालांकि उसके बाद रहाणे भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके और वो भी आउट होकर पवेलियन लौट गए ।। बता दें कि भारत ने पहले दिन 6 विकेट पर 233 रन बना लिए थे।।