
ठंढ का मौसम आते हि कोहरे का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढते जा रहा है।कोहरे के कारण आए दिन दुर्घटना घटते रहती है । इसी प्रकार कि घटना आज सुबह बाराचट्टी थाना अन्तर्गत बल्थर में घटी जिसमे तीन बाईक सवार कोहरे के कारण एक पेड़ से टकरा गया। घायल तीनो युवक जिसका नाम दारा सिंह , सुरज कुमार और संतोष कुमार बताया जा रहा है। तीनो बाईक सवार सुबह करीब 8 बजे बाराचट्टी जा रहे थे । इसी बीच कोहरे से आगे रास्ता दिखाई नही दे रहा था और गाङी अनियंत्रीत होकर एक पेङ से जाकर टकरा गई । जिससे तीनो गंभीर रुप से घायल हो गए गॉव वालो के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाराचट्टी में भर्ती करवाया गया , वही एक ब्यक्ति दारा सिंह जिसको मगध मेडिकल गया रेफर कर दिया गया।

रिपोर्ट- राहुल कुमार भारती बाराचट्टी संवाददाता