मगध लाइव संवाददाता आलोक रंजन

टिकारी विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन समर्थित कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सुमन्त कुमार ने गुरुवार को क्षेत्र का दौरा कर लोगो का कुशलक्षेम जाना। हाल के दिनों में असामयिक घटनाओं का शिकार और आकस्मिक निधन की घटनाओं से शोकाकुल परिजनों से मिले और उनका हालचाल जाना। कॉंग्रेस प्रत्याशी कुमार क्षेत्र के संडा पंचायत के बदमा में राजद के पंचायत अध्यक्ष राजदेव यादव के घर पहुंचे और उनके भतीजा की हुई आकस्मिक मौत पर गहरा शोक प्रकट किया। वहीँ नारायण बिगहा ग्राम के हुलास यादव की रैली से लौटने के क्रम में हुए वाहन दुर्घटना में मौत के बाद उनके श्राद्धकर्म में शामिल हुए व शोकाकुल लोगो को ढांढस बंधाया।इसी प्रकार तिताईगंज मुहल्ले में राजद के नगर अध्यक्ष नवाब अहमद के घर जाकर उनकी पत्नी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। सुमंत अपने समर्थकों के साथ पलुहड़ पंचायत के पूर्व मुखिया सरस्वती चन्द्र पांडेय उर्फ पांडेय के निधन की खबर सुन उनके घर पहुँचे और शोकाकुल परिजनों से मिलकर घटना पर दुख प्रकट किया। इसी क्रम में पत्रकार रामकृष्ण त्रिवेदी के घर पहुँचकर उनके पिता गणेश प्रसाद त्रिवेदी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। सुमन्त कुमार ने रामकृष्ण त्रिवेदी से मुलाकात कर हरसंभव मदद करने की बात कही और शोक की इस घड़ी में साथ खड़ा रहने की बात कही। क्षेत्र भ्रमण के दौरान सुमन्त के साथ केसपा के मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव, अमित गुंजन, प्रमुख प्रतिनिधि शालिग्राम यादव, देवदत्त यादव, आनंद कुमार, सुधीर कुमार सहित महागठबंधन के कई नेता और समर्थक शामिल थे।