
अनुमंडल अस्पताल टिकारी में केयर इंडिया के कंसलटेंट डॉ शिरीन तबस्सुम एवं डॉक्टर निखत ने शुक्रवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता पर समीक्षा बैठक की। जिसमे चिकित्सक, बीएचएम, बीसीएम, जीएनएम सहित इस कार्यक्रम से जुड़े कर्मियों ने भाग लिया। समीक्षा बैठक में इंजेक्शन अंतरा के फायदे एवं दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। डॉ तबस्सुम ने बैठक के दौरान कर्मियों को बताया कि इंजेक्शन अंतरा वैसे स्त्री को दी जाती है जो लंबे समय तक गर्भधारण करना नहीं चाहती है। उन्होंने बताया कि एक सुई लगवाने के उपरांत लाभुक महिला 3 महीने तक गर्भवती नहीं हो पाती है। बैठक में अस्पताल के फरमासिस्ट जनार्दन कुमार मधुकर को गर्भ निरोधक सामग्री की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही ससमय जिला से सामग्रियों का उठाव करने की सलाह दी गई। ताकि प्रखंड के लोगों को ससमय गर्भनिरोधक सामग्री उपलब्ध कराई जा सके। इस संबंध में मधुकर ने बताया कि अस्पताल में अंतरा की 200 इंजेक्शन, छाया टेबलेट की 700 पत्ते, इमरजेंसी pil की 100 पत्ते और कंडोम 5000 उपलब्ध है। भंडार में उपलब्ध सामग्री की जानकारी सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक को उपलब्ध करा दी गई है।
रिपोर्ट – आलोक रंजन, टिकारी संवाददाता