मगध लाइव संवाददाता प्रकाश कुमार

गया। पावर गंज बागेश्वरी रोड स्थित केक प्लाजा का उद्घाटन दीप प्रज्वलित व फीता काटकर प्रोपराइटर की मां आशा देवी ने किया।

इस मौके पर केक प्लाजा के प्रोपराइटर देवोतम केसरी ने बताया कि संतोष स्वीट्स एंड नमकीन एक ब्रांड के रूप में हम लोग भी ला रहे हैं,तीसरा नया ब्रांच का ओपन किए हैं पावर गंज बागेश्वरी रोड में है यह बढ़िया फैंसी केक ड्राई फ्रूट्स बेकरी बिस्किट्स सहित अन्य सामग्री जन्मदिन मैरिज एनिवर्सरी पर यहां उपलब्ध है उन्होंने बताया कि जैसे पहले प्यार देते आए हैं वैसे ही प्यार बना रहे। आपलोगों को चौक पर जाने की जरूरत नहीं क्योंकि सारे सामग्री आपके मोहल्ले में ही उपलब्ध हो चुकी है।
इस मौके पर अरविंद केसरी देवोत्तम केसरी ज्योति केसरी रीता केसरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।