गया। केंद्रीय कानून मंत्री और पटना साहिब लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रविशंकर प्रसाद की मां विमला प्रसाद के निधन पर गया महानगर वरीय उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है। इस दुख की घड़ी में इनके परिवारजनों एंव उनके करीबियों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मनोज कुमार ने बताया कि 90 वर्षीय विमला प्रसाद पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता रहे ठाकुर प्रसाद की पत्नी थीं। विमला प्रसाद को तीन पुत्र और तीन पुत्री हैं। पुत्रों में सबसे बड़े बेटे रविशंकर प्रसाद केंद्रीय मंत्री हैं इनके अलावे राजीव शंकर और तीसरे संजीव शंकर हैं। जबकि तीन बेटियों में सबसे छोटी बेटी अनुराधा प्रसाद पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला की पत्नी हैं तथा न्यूज-24 चैनल की मैनेजिंग डायरेक्टर सह चेयरपर्सन हैं।

रिपोर्ट – प्रकाश कुमार संवाददाता लाइव मगध