
प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक मंगलवार को टिकारी में आयोजित हुई। जिसका शुभारंभ स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पण के साथ हुआ। इसके बाद आगामी 16 जनवरी को कृषि कानून के विरोध में अनुमण्डल मुख्यालय पर प्रस्तावित एक दिवसीय धरना की सफलता पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में पार्टी नेताओं ने कृषि कानून का विरोध करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के किसान विरोधी काले कृषि कानून और भाजपा के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना का आयोजन किया गया है। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की निष्ठुर सरकार आंदोलनरत किसानों को वार्ता के नाम पर तारीख पर तारीख की घोषणा कर मानसिक और शारीरिक यातना दे रही है। सुप्रीम कोर्ट के तल्ख टिप्पणी के बाद भी बेशर्म केंद्र सरकार काले कृषि कानूनों को वापस नही ली। नेताओं ने कहा कि एकदिवसीय धरना केंद्र सरकार को चेतावनी देने के लिए आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष बिनोद शर्मा ने घोषणा करते हुए कहा कि इस धरना में विधायक डॉ सुरेन्द्र प्रसाद यादव, कुमार सर्वजीत, विनय कुमार यादव, सतीश कुमार दास सहित अनुमण्डल अंतर्गत टिकारी, कोंच, परैया और गुरारू के किसान और किसान संगठन के लोग भाग लेंगे। आयोजित बैठक को युवा राजद के प्रदेश महासचिव सुभाष यादव, बंटी यादव, सुरेश प्रसाद यादव, अबधेश यादव, अनिल यादव, गुलाब यादव, आनंद कुमार यादव, देवदत्त यादव, संतोष कुमार वर्मा, अरबिंद कुमार यादव सहित कई लोगों ने संबोधित करते हुए धरना को सफल बनाने का संकल्प लिया।
रिपोर्ट- आलोक रंजन,टिकारी संवाददाता