
लाइव मगध संवाददाता खिजरसराय से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
कृषि विधेयक के विरोध में विपक्षी दलों का भारत बंद का असर निमचक बथानी अनुमण्डल के विभिन्न प्रखण्डों में असरदार रहा। कार्यकर्ता दोपहर बाद तक सड़क किपर अड़े रहे। अतरी विधायक अजय कुमार उर्फ़ रंजित यादव ने बथानी बाजार में समर्थकों के साथ बन्द के समर्थन में सड़क पर उतरे एवं इसके बाद मौलानागर, टेउसा सर्वहदा में भी बन्द समर्थकों के साथ मिलकर बन्द के समर्थन में बाजार में घूमे। इस दौरान अतरी विधानसभा से राजद के प्रवक्ता विनय यादव एवं अरुण यादव आदि लोग मौजूद थें। सर्वहदा बाजार में विधायक ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कार्यकर्ताओ को धन्यवाद दिया एवं कहा कि आपलोग गांवों में जाकर किसानों को किसान विरोधी बिल के पास होने पर होने बाले आर्थिक क्षति के बारे में बताएं । खिजरसराय में राजद प्रखण्ड अध्यक्ष अर्जुन राम एवं सतेंद्र सिंह के अलावे संजय यादव के अलावे भाकपा माले नेता युगलकिशोर शर्मा परशुराम राय एवं भाकपा नेता सिताराम यादव के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर सुबह से ही बाजार को बन्द कराया एवं खिजरसराय बाईपास पर गया पटना मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी किया। अतरी विधायक ने केंद्र सरकार से कृषि बिल में संसोधन कर किसानों के साथ बैठक के बाद किसानों के हितकरी प्रस्ताव को शामिल करें और किसान विरोधी तथ्य को हटाया जाए।माले नेता युगलकिशोर शर्मा ने केंद्र सरकार से अदानी और अम्बानी के हित सधने बाले निर्णय के जगह किसान के हितकारी निर्णय लेने की