
गया में महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता कृषि कानून के विरोध में मंगलवार को गया की सड़कों पर उतरे। देशव्यापी आंदोलन के तहत जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर सवार होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रर्दशनकारी सड़कों पर नारेबाजी करते हुए दुकानों को बंद कराया। वहीं राजद कार्यकर्ताओं ने शहर के टावर चौक सहित विभिन्न सड़क मार्गों पर गुलाब का फूल देकर गांधीगीरी दिखाई। कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों और सड़कों पर आने-जाने वाले लोगों को गुलाब का फूल दिया। भारत बंद के दौरान राजद, कांग्रेस, जन अधिकार पार्टी और वाम दलों के कार्यकर्ता विरोध और प्रदर्शन में शामिल थे।
इस दौरान जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है।लेकिन केंद्र की गूंगी- बहरी सरकार को जगाने के लिए आज किसान सड़क पर है। सरकार किसान विरोधी कृषि बिल को वापस ले। अन्यथा यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में जन अधिकार पार्टी आगामी 23 दिसंबर से चंपारण जिला से आंदोलन की शुरुआत करेगी। सरकार जब तक किसान विरो धी कृषि बिल को वापस नहीं लेती। तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
देसभर के किसान संगठनों सहित महागठबंधन के संयुक्त आह्वान पर आज का भारत बंद पूर्णतः सफल रहा । गया में कांग्रेस, राजद, सी पी अाई, सी पी अाई (एम ), माले , रालोसपा, जाप, सहित सभी किसान संगठन के नेता, कार्यकर्ता सुबह 10 बजे से ही जगह- जगह से विशाल जुलूस निकाला। विरोध मार्च राय काशी नाथ मोड़ पर एकजुट होकर संयुक्त रूप से जी बी रोड, टिकारी रोड, चौक, आदि जगहों से होते हुए टॉवर चौक पर सभा में तब्दील हो गई।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, उप महापौर मोहन श्रीवास्तव ,बाबूलाल प्रसाद सिंह, युगल किशोर सिंह, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, बबलू कुमार, शिव कुमार चौरसिया, ब्रजेश राय, विद्या शर्मा, मो शैफुल इस्लाम,शशि किशोर शिशु, श्रीकांत शर्मा, भाकपा माले नेता निरंजन कुमार, ऐपवा नेत्री रीता बरनवाल आदि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक किसान विरोधी तीनों काले कानून वापस नहीं होती, किसानों के उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी सुनिश्चित नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
नेताओ ने कहा की केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार कई दिनों से देश में चल रहे किसान आंदोलन को नोटिस तक नहीं ले रही है, उल्टे किसानों के आंदोलन को सड़क से संसद तक साथ देने वाली कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों के बारे में अनर्गल बयान देकर देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है।
वहीं,राजद विधायक डा सुरेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में सड़क पर उतरे कार्यकर्ताओं की हुजूम थी। उदय श्रीवास्तव,राजन प्रसाद सहित अन्य ने कहा कि आज का विरोध प्रर्दशन ऐतिहासिक रहा।