
Gaya: शहर के कटारी हिल रोड स्थित शांति बाग में संविधान बचाओ मोर्चा के बैनर तले एकदिवसीय धरना प्रदर्शन दिया गया । ये धरना प्रदर्शन सीएए, एनपीआर व वर्तमान समय में कृषि बिल के विरोध में किसानों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में दिया गया।
इस मौके पर संविधान बचाओ मोर्चा के संयोजक उमेर खां ने कहा कि आज ही के दिन 29 दिसंबर को पिछले वर्ष एनपीआर, सीएए के विरोध में पूरे देश में धरना प्रदर्शन की शुरुआत की गई थी,और आज देश का अन्नदाता सड़कों पर है। इसलिए आज 29 दिसंबर को हम लोग किसानों के समर्थन में एक दिवसीय उपवास एवं धरना दे रहे हैं। हम सरकार से यह मांग करते हैं कि किसानों के हित में तीनों कृषि बिल को वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान कई किसान शहीद हो गए। लेकिन सरकार के मंत्री और नुमाइंदे उन्हें शहीद मानने को तैयार नहीं है। यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है। जिस तरह प्रधानमंत्री किसानों, मजदूरों और अकलियतों के हित की बात करते हैं, उसी तरह उस चीज को धरातल पर ही लाए। ताकि लोगों का भला हो सके।
इस मौके पर डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, इकबाल हुसैन,कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।