मगध लाइव संवाददाता गौरव सिंह

मोहड़ा प्रखंड क्षेत्र गेहलौर पंचायत सहजादपुर गांव में किसानों के बीच केंद्र से आयोजित कार्य कर्म से रुबरु कराते हुये मृदा स्वास्थ्य कार्ड से सबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण नोडल पदाधिकारी साकेत कुमार के द्वारा किसानों को दिया गया । उपस्थित किसानों को प्रशिक्षण के दरम्यान खेत से मिट्टी जांच के लिये तरीका बताया गया।साथ ही लोगों को यह भी बताया गया कि मिट्टी जांच गया प्रयोगशाला में किया जाएगा मिट्टी जांच के बाद जो कमी होगी उसी तरह से खाद पदार्थ देने पर किसानों की उपज बेहतर होगा।साकेत कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण तीन माह तक देना है जो प्रति माह एक दिन प्रशिक्षण किसानों के बीच दिया जायेगा । मौके पर मदन सिंह, परवीन सिंह, ,सरयू सिंह,संतोष सिंह ,सुबेदार सिंह उपस्थित थे।