वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

शनिवार को किसान संगठनों एवम महागठबंधन के तत्वावधान में गया के टावर चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया। देशभर में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए महागठबंधन के वामदल एवम् कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता स्थानीय टॉवर चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। साथ ही साथ किसान विरोधी नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, 8 दिसंबर को पूरा भारत बंद रहेगा आदि नारो को बुलंद किया।
इस अवसर पर सी पी आई ( एम ) के पारसनाथ सिंह, कपिलदेव सिन्हा , अरविंद कुमार सिन्हा, शमीम अहमद, आमिर खान, सी पी आई के अमृत प्रसाद, हरिनंदन शर्मा, सतेंद्र प्रसाद सुमन, कांग्रेस पार्टी के विजय कुमार मिठू, अमरजीत कुमार, बबलू कुमार, शिव कुमार चौरसिया, अजय पांडेय, रामाशीष यादव आदि शामिल हो कर किसान विरोधी कानून वापस लेने की मांग की।
नेताओ ने कहा की केंद्र सरकार किसानों से अविलंब शांतिपूर्ण वार्ता कर उनके जायज मांग को मानते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पूरे देश में लागू करने, बिचौलिए, जमाखोरों को समाप्त करने, पूंजीपतियों के हाथो में किसानों के जमीन को किसी हाल में नहीं देने आदि मांगे पूरी करे।