वजीरगंज के शिक्षक कॉलनी का मामला

संवाद सूत्र वज़ीरगंज । गया के वजीरगंज बाजार स्थित शिक्षक कॉलोनी में किराए के एक मकान में रह रही 30 वर्षीय महिला गुड़िया देवी ने शुक्रवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।महिला संतोष कुमार सिंह की पत्नी थी । वो नवादा जिला के अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलनागांव के निवासी थे। घटना की सूचना पुलिस को शनिवार की सुबह मिली, तब पुलिस स्थल पर पहुंच कर उसके शव को बरामद की तथा के घर के परिजनों को इसकी सूचना दी गई । उसके पति संतोष परदेस से बाहर कोलकाता में रहकर मजदूरी का काम करता है। जबकि महिला अपने दो बच्चों को स्कूली शिक्षा दिलाने के लिए वजीरगंज बाजार के शिक्षक कॉलोनी स्थित किराए के मकान में रह रही थी। घटना के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन पुलिस फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दी हैं। घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि उसके गांव कुलना से कुछ रिश्तेदार आए हैं तथा पति को कोलकाता में रहने के कारण उसे पहुंचने में कुछ देर है। तब तक शव का पोस्टमार्टम कराकर रिश्तेदारों को सुपुर्द कर दिया जाएगा ।फिर पति के पहुंचने पर उसका फर्द बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका का मायका वजीरगंज थाना क्षेत्र के कुर्किहार में ही है। मायके वालों को भी सूचना दी गई है, लेकिन वहां से परिवार के कोई सदस्य नहीं आए हैं। पुलिस के अनुसार बच्चों ने बताया कि रात को पढ़ाई करने के बाद खाना खाकर सभी लोग ठीक-ठाक सो गए थे। शनिवार की सुबह जागने पर वह अपनी मां को पंखे से लटकता हुआ पाया, जिससे वे डर गए और चिल्लाने लगे। बच्चों को चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग मदद करने घर के पास पहुंचे और दरवाजा किसी तरह खोला तो उसे पंखे से लटकता हुआ हालत में पाया।
मोहल्ले वासियों ने इसकी सूचना फोन करके उसके पति संतोष को दिया और पुलिस को संतोष ने हीं कोलकाता से फोन कर इसकी सूचना दी, तब पुलिस ने शव को बरामद की ।
रिपोर्ट – रविभूषण सिन्हा ,लाइव मगध संवाददाता वजीरगंज