दो बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर
मगध लाइव संवाददाता राहुल कुमार,बाराचट्टी

बाराचट्टी थाना क्षेत्र के काहूदाह के पास शनिवार को यात्रियों से भरी सवारी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में 10 व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी को इलाज के लिए बाराचट्टी में भर्ती कराया गया जहां दो की हालत चिंताजनक रहने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार सवारी वाहन बघमारी से बाराचट्टी जा रही थी। वाहन में सवार यात्री बाराचट्टी सप्ताहिक हाट बाजार जाने के लिए सवार हुए थे। इस दौरान काहुदाह के पास अनियंत्रित होकर वाहन सड़क पर पलट गया। घायल होने वाले बाराचट्टी थाना क्षेत्र के पिपराही, गुलारटांड एवं बघमारी के लोग शामिल हैं।
