29.6 C
Gaya

कांग्रेस प्रत्याशी सुमन्त कुमार 6 बूथों पर पुनर्मतदान का किया मांग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजा पत्र

Published:

आलोक रंजन की रिपोर्ट

टिकारी विधानसभा से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी सुमन्त कुमार ने छः मतदान केंद्रों पर धांधली का आरोप लगाते हुए पुनर्मतदान कराने की माँग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की है। कॉंग्रेस प्रत्याशी सुमन्त द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि टिकारी विधानसभा क्षेत्र के भोरी ग्राम स्थित मतदान केंद्र संख्या 322, 323, 323 क एवं 324 और मुंडेरा ग्राम स्थित मतदान केंद्र संख्या 67 व 68 पर एक दल विशेष समर्थकों द्वारा स्टैटिक पुलिस बल एवं पोलिंग पार्टी के मिलीभगत से एक प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराई गई है। सुमन्त ने कहा है कि मतदान में उक्त बुथों पर धांधली की सूचना डीएम, एसएसपी एवं प्रेक्षक को दूरभाष द्वारा कई बार की लेकिन किसी ने कार्रवाई तो दूर संज्ञान लेना भी मुनासिब नही समझा। जिसका परिणाम यह निकला कि उक्त सभी मतदान केंद्रों पर कॉंग्रेस के पोलिंग एजेंट को भी भगा दिया गया। सुमन्त ने आयोग को भेजे गए पत्र में यह भी कहा है कि गड़बड़ी की सूचना पर जब वंहा गया तो मुझे भोरी बूथ पर जाने से रोका गया। जब इसका विरोध किया तो बाहर खड़ी मेरी वाहन को भोरी में क्षतिग्रस्त कर दिया गया और जानलेवा हमला किया गया। सुमन्त ने आरोप लगाया कि दल विशेष के लोगो द्वारा स्टैटिक पुलिस बल व पोलिंग पार्टी की मिलीभगत से बुथ कब्जा कर एक ही प्रत्याशी के पक्ष में मत डाला गया।  सुमन्त ने मुख्य निर्वाची पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से उक्त सभी छः मतदान केंद्र पर हुए धांधली की जाँच कर पुनर्मतदान कराने की माँग की है। पत्र की प्रति मुख्य चुनाव आयुक्त, डीजीपी, प्रमण्डलीय आयुक्त, डीएम, आईजी, आरओ एवं आब्जर्बर को भेजा गया है।  

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img