देवब्रत मण्डल वरीय संवाददाता
गुरुवार को गया रेलवे स्टेशन पर अपने विभिन्न कार्यक्रमों में आए पूर्व – मध्य रेल के महाप्रबंधक एल सी त्रिवेदी से मुलाकात कर रेलवे के निजीकरण, निगमीकरण नहीं करने के साथ, साथ गया रेलवे स्टेशन के चौमुखी विकास हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू ने एक विस्तृत ज्ञापन दिया।
प्रो मिठू ने कहा कि भारतीय रेल जिसे देश का लाइफ लाइन कहा जाता है, उसे केंद्र सरकार पूरी तरह निजीकरण, निगमीकरण एवम् प्राइवेट ठेकेदारों के हाथो में देने का काम शुरू कर दिया है, जिससे आमजन एवम् कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।
दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गया शहर का गया रेलवे स्टेशन जो पूर्व – मध्य रेल के सबसे महत्वपूर्ण, सबसे ज्यादा भू – भाग रखने वाला स्टेशन है, परंतु इसका चौहमुखी विकास नहीं हो पा रहा है, यहां से मुम्बई, अहमदाबाद, बंगलुरू आदि जगहों के लिए अभी तक ट्रेने शुरू नहीं की गई है, इसकी भव्यता एवम् स्ट्रेंथ के अनुसार डीआरएम ज़ोन बनाने की नितांत आवश्यकता है।
प्रो मिठू ने केंद्रीय रेल मंत्री के नाम लिखा ज्ञापन पूर्व – मध्य रेल के महाप्रबंधक के द्वारा १० सूत्री ज्ञापन दिया।