मगध लाइव संवाददाता दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया

कोरोना के कहर कम होते ही पीएनबी की डुमरिया शाखा ने कर्ज के रूप में डूबे पैसे के वसूली के के साथ वन टाइम सेटेलमेंट ओटीएस पालिसी को लेकर कर्जदारों के दरवाजे पर दस्तक देनी शुरू कर दी है। पीएनबी की डुमरिया शाखा में बैंक कर्ज के 1800 खाते एनपीए श्रेणी के है,जिनमे 19 करोड़ रुपये से अधिक की राशि फसी हैं।गुरुवार को बैंक की शाखा की एक टीम प्रखड के मैगरा,पिपरा,मांडर, डुमरिया,मठहा आदि दर्जनों भर गांवों में कर्जदार के घरों पर दस्तक दी और उनसे वन टाइम सेटेलमेंट पालिसी के तहत कर्ज चुकाने की बात की। टीम में बैंक अधिकारी राजकुमार रजक,के अलावा रिकवरी समन्यवक अखलेश कुमार मौजूद थे। इस पालिसी के तहत केसीसी कर्ज में 50 प्रतिसत व मुद्रा में 30 प्रतिसत के तहत छूट दी जा रही है। अखिलेश कुमार ने बताया कि बैक की तरफ से दी जा रही छूट का फायदा नहीं उठाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है। डोर टू डोर अभियान में वसूली समन्वयक अखिलेश कुमार लोग मौजूद थे।
