मगध लाइव वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल

औरंगाबाद जिले जे बारुण थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में टिकारी के ट्रक चालक की मौत हो गई। मृतक टिकारी शहर के अंदर किला मोहल्ला के रामाशंकर राउत के 32 वर्षीय पुत्र संजय कुमार राउत उर्फ झंगू बताया गया है। घटना मंगलवार की शाम की है। संजय के दोस्तों से मिली जानकारी के अनुसार वह ट्रक चलता है। ट्रक और बाइक में टक्कर के बाद संजय की जान चली गई पोस्टमार्टम औरंगाबाद में किया गया। बुधवार की अहले सुबह शव टिकारी आने की संभावना है। संजय की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।