वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार उर्फ बीरेन्द्र गोप ने बिहार में गिरती विधि-व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की मांग की है। श्री गोप ने कहा कि एक तरफ बिहार में आये दिन हत्या, लूट एवं बलात्कार की घटना आम बात हो गई है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री सिर्फ बैठक कर खानापूर्ति करने में लगे हुए हैं। मानो वे अपराधियों के सामने लाचार व वेवश दिख रहे हैं।

उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के जदयू विधायकों को बीजेपी में शामिल होने पर चूटकी लेते हुए कहा कि इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वेवशी देखते बन रही है। उनकी हालत ये हो गई कि उन्हें इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने की भी मानो हैसियत नहीं बची है। उन्होंने कहा नीतीश कुमार में थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो तत्काल बीजेपी से रिश्ता तोड़कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दें। नहीं तो बीजेपी उनकी हालत इतनी खराब कर देगी कि वे कहीं भी मुँह दिखाने के काबिल नहीं रहेंगे।