संवाददाता प्रकाश कुमार

ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन डीडीयू के सदस्यो ने मण्डल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय एवं वरीय मण्डल परिचालन प्रबंधक सुधांशु रंजन को ज्ञापन सौपा। जिसमे रात्रि भत्ता कटौती और वरीयता सूची के अनुसार एमएसीपी का लाभ रोड साइड के स्टेशनो पर रेस्ट रूम और शौचालय जैसी सुविधा मिले स्ट्रेस अलाउंस और सात दिन लगातार रात्रि ड्यूटी के बदले टू नाईट रोस्टर लागू करने की मांग की गई। साथ ही सभी रेल कर्मचारी को पुरानी पेंशन मे शामिल करने की मांग प्रशासन से की गई। सभी मांगो पर विचार करने के आश्वासन वरीय अधिकारीयों द्वारा दिया गया। इस मौके पर स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के जोनल सचिव प्रमोद कुमार. ओ.पी.मानव सुनील शर्मा,महा मृत्युंजय डिवीज़न सदस्यो से मनोज कुमार, नीरज कुमार जुगेस सिन्हा और मण्डल अध्यक्ष सरोज रंजन सिंह सहित रोड साइड के करीब स्टेशन मास्टर शामिल हुए।