लाइव मगध संवाददाता गौरव सिंह

अतरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को पदस्थापित एएनएम उमा देवी को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई इस मौके पर प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी प्रभात कुमार द्वारा सॉल अर्पित कर उन्हें विदाई किया। उन्होंने कहा कि उमा देवी व्यवहार कुशल व कर्मठ महिला थी उन्होंने निष्ठा पूर्वक अपने जवाबदेही का निर्वहन किया । अतरी बीडीओ क्रांति कुमार ने बताया कि विदाई का पल बदुखदाई होती है लेकिन समय रूपी चक्र में यह आवश्यक कड़ी है। जहां से हमें आगे बढ़ने का मार्ग भी मिलता है। सीओ मिठु प्रसाद ने बताया कि उमा देवी ने अपने ड्यूटी ईमानदारी एवं सच्चाई के साथ निभाई है इनके उज्जवल भविष्य की कामना किया उनके योगदान का सराहना के साथ ही उपहार देकर उन्हें विदाई दी। वही एएनएम ने भी सेवाकाल के दौरान विभाग के अधिकारियों व सहयोगियों के द्वारा दिए गए हर तरह के सहयोग के लिए अपना आभार प्रकट की इस मौके पर डॉ उपेंद्र कुमार क्षेत्रीय मुखिया मनोज कुमार रंजन कुमार ब्रजेश सिंह विभा कुमारी, ज्ञानती कुमारी सुनीता कुमारी उर्मिला देवी कारु यादव मौजूद थे।