लोगों को मिलेगा बड़े शहरों जैसे लग्जरी फ्लैट्स की सुविधा

गया। बोधगया स्थित मस्तपूरा में सोयल कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले इंटेक्स टावर अपार्टमेंट के नाम से प्रोजेक्ट लॉन्चिंग रविवार को किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट उमाशंकर शर्मा डायरेक्टर विकास कुमार शाह, प्रीति शाह,डॉक्टर नीता अग्रवाल, प्रशांत कुमार सिन्हा सत्संग कुमार सिन्हा डॉक्टर प्रियदर्शनी, ओम यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर डायरेक्टर विकास कुमार शाह ने बताया कि बोधगया में लोगों को मिलेगा बड़े शहरों जैसी लक्जरी फलैट्स। रियल स्टेट के क्षेत्र में काम करने वाली एक बडे कंपनी सोयल कंसट्रक्शन कंपनी ने एएन तेज टावर नाम से बोधगया में एक नया प्रोजेक्ट शूरू किया है। जिसमें लोग अपनी पसंद के मुताबिक अलिशान फ्लैट खरीद सकेंगे। इस प्रोजेक्ट में बनने वाले फ्लैट विश्व स्तर के होंगे जिसमें सुरक्षा के लिये सीसीटीवी कैमरों के साथ,स्वीमिंग पुल,जिम के साथ कई अत्याधुनिक सुविधायें मिलेंगी। कंपनी के अधिकारियों ने बताया की इस कंपनी का उद्देशय अच्छे दामों में विश्व स्तरीय फ्लैट्स मुहैया कराने का है।

इस मौके पर राकेश कुमार ,अंबुज कुमार सिन्हा, राकेश कुमार तिवारी ,नवीन कुमार ,मेघा गुप्ता , अविनाश कुमार धीरज विजेता, विनीत कुमार अग्रवाल , नवनीत कुमार अग्रवाल , अमरेंद्र कुमार , सुरेंद्र कुमार वर्मा , जय कृष्ण लोहानी , फैजान उल्लाह सहित अन्य लोग उपस्थित थे
रिपोर्ट – प्रकाश कुमार लाइव मगध संवाददाता