
शेरघाटी संवाददाता प्रदीप भारद्वाज
श्री महंत शतानंद गिरी कॉलेज में इन दिनों स्नातक में नामांकन प्रक्रिया चल रही है। सोमवार को स्पॉट एडमिशन होना था। स्पॉट ऐडमिशन के इच्छुक छात्र कॉलेज में अपना नाम देखने पहुंचे थे। परंतु लिस्ट में नाम ना पाकर नामांकन की तमन्ना रखें छात्रों ने कॉलेज के प्रांगण में ही हंगामा करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते छात्र उग्र हो गए और नेशनल हाईवे को घंटो जाम कर दिया। इसकी सूचना आमस थाने की पुलिस को मिली तो छात्रों को समझा-बुझाकर कॉलेज लाया। उनकी समस्याओं को सुना। इस वर्ष साइंस और आर्ट्स के लिए मात्र 157 सीट ही जारी किया गया है। हालांकि इसके उलट 1100 छात्रों ने अपने नामांकन के लिए ऑनलाइन किया है। नामांकन का तमन्ना अपने दिल में लिए छात्र नाराज हो गए थे। गौरतलब है कि ऐसा पहली पहली बार हुआ है की इलाके का एकमात्र अंगीभूत कॉलेज में इतनी कम सीटें दी गई है। जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। कॉलेज के नामांकन प्रभारी डॉक्टर मदन मोहन शर्मा ने बताया कि इसके लिए अब तक दो बार यूनिवर्सिटी को लिखा जा चुका है फिलहाल नामांकन प्रक्रिया पर रोक लगा दिया गया।