
गया। गया एनसीसी ग्रुप मुख्यालय का वार्षिक निरीक्षण अपर महानिदेशक मेजर जनरल एम इन्द्राबालन ने किया। इस दौरान सर्वप्रथम एनसीसी कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मेजर जनरल एनसीसी कैडेटों सैन्य अधिकारियों एवं एनसीसी पदाधिकारियों से मिले। ब्रिगेडियर सीसी जलील, ग्रुप कमाण्डर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, गया द्वारा अपर महानिदेशक को एनसीसी के गतिविधियों से अवगत कराया गया। इस दौरान उन्होंने ६ बिहार एवं २७बिहार बटालियन एनसीसी गया का दौरा किया। इसके बाद अपर महानिदेशक साउथ बिहार यूनिवर्सिटी के वाईस चान्सलर एवं विद्यार्थियों से मिले तत्पश्चात केन्द्रीय विद्यालय,ओटीए के प्राचार्य एवं विद्यार्थियों से मिले। मेजर जनरल ने अधिकारियों एवं कैडेटों को एनसीसी गतिविधियों के उत्थान के लिए समर्पित होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
लाइव मगध संवाददाता प्रकाश कुमार