सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स मंजीत कुमार व सिम्मी कुमारी को दी गई संविधान की पुस्तक
लाइव मगध वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

17 नवम्बर से 13 दिसम्बर तक संविधान के प्रति आस्था और उसके प्रति जागरूकता फैलाने के क्रम में रविवार को गया के गांधी मैदान में गया ग्रुप के तत्वावधान में 27 बिहार बटालियन एवं 6 बिहार बटालियन एनसीसी गया के समादेशी पदाधिकारी कर्नल जे.एन.कुमार एवं कर्नल अर्धयु के मार्गदर्शन में बटालियन के विभिन्न स्कूल और कॉलेजो के कैडेट्स ने 71 वां संविधान दिवस जागरूकता पखवारा मनाया।


इसके तहत रविवार को संविधान दिवस मनाया गया। इस क्रम में कर्नल जे.एन.कुमार ने संविधान निर्माण का एतिहासिक स्वरूप एवं इसके महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं कर्नल अर्धयु ने अधिकार और कर्तव्य के बीच सम्बन्ध तथा कैडेट्स को अधिकार के साथ कर्तव्य का भी ज्ञान रखने पर जोर डाला। इसके बाद संविधान दिवस के पखवारे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स ज़िला स्कूल गया के छात्र मंजीत कुमार तथा अनुग्रह कन्या स्कूल की छात्रा सिम्मी कुमारी को पुरस्कार के रूप में संविधान की पुस्तक प्रदान किया गया। इसके बाद मानव शृंखला बनाई गई। जिसमें 27 बिहार बटालियन एनसीसी एवं 6 बिहार एनसीसी गया के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के कैडेट्स ने भाग लिया। जिसमें मुख्यत: + 2 ज़िला स्कूल,अनुग्रह कन्या स्कूल,डीएवी स्कूल मेडिकल यूनिट,जगजीवन कॉलेज, टी.मॉडल के कैडेट्स ने भाग लिया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं एनसीसी गान से हुआ।
इस मौके पर सहचर्य एनसीसी अधिकारी मुकेश प्रसाद वर्मा, तृतीय ऑफिसर मोहम्मद यूसुफ, प्रगतिकिरण , लेफ्टिनेंट सुनील कुमार, सीटीओ डॉ. प्रज्ञा गुप्ता,सूबेदार दिलचंद प्रधान,सूबेदार रामकृष्ण, हवलदार जयवीर, हवलदार कमलेश एवं कैडेट्स मधुमंगल,शुभम आंनद, अंकित,विशाल,अमन,शैलेश, मंजीत,सूरज, कृतिक, आशुतोष, नीरज कुमार एवं अन्य काफी संख्या मे कैडेट्स उपस्थित थे ।