
सीयूएसबी में एनसीसी को मुख्य पाठ्यक्रम में शामिल करने को लेकर एनसीसी बिहार एवं झारखंड के पटना स्तिथ निदेशालय में एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें सीयूएसबी का प्रतिनिधित्व शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिका सह एएनओ डॉ. प्रज्ञा गुप्ता एवं सहायक प्राध्यापक डॉ० तरुण कुमार त्यागी ने किया।संगोष्ठी में एनसीसी के पाठ्यक्रम को चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के अंतर्गत चलाने हेतु एनसीसी के सीबीसीएस मॉडल को विकसित करने में विस्तार से चर्चा की गई। वहीँ प्रज्ञा गुप्ता ने इस परियोजना को लागू करने से आधारित कठिनायों एवं चुनौतियों पर प्रेजेंटेशन दिया। डॉ० प्रज्ञा गुप्ता ने 23 बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर ग्रुप के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एसएस पटवाल के साथ “चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत एनसीसी पाठ्यक्रम” विषय पर पेपर प्रजेंट किया एवं एनसीसी को सेमेस्टर सिस्टम में लाने हेतु फोर सेमेस्टर मॉडल, सिक्स सेमेस्टर मॉडल प्रस्तुत किए एवं एनसीसी को सेमेस्टर सिस्टम में पर आने वाले चुनौतियों एवं उनके संभावित समाधान पर भी विचार विमर्श किया।
डॉ० प्रज्ञा गुप्ता ने बताया कि संगोष्ठी की अध्यक्षता एनसीसी बिहार एवं झारखंड निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल एम इंद्रबालन ने की एवं इस कार्यक्रम में ब्रिगेडियर राजीव सान्याल, ब्रिगेडियर मृगेंद्र, कर्नल एपीएस पटवाल, कर्नल गौतम झा, कर्नल अमित सिन्हा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में एनसीसी पाठ्यक्रमको सीबीसीएस सिस्टम के अनुरूप बनाने हेतु विभिन्न बिंदुओं जैसे उच्च शिक्षा में एनसीसी पाठ्यक्रम को कितने सेमेस्टर में विभक्त किया जाए, पाठ्यक्रम का प्रति सेमेस्टर अधिभार कितना हो, पाठ्यक्रम में कौन-कौन से परिवर्तन करना आवश्यक हैं आदि पर चर्चा हुई।इनके साथ ही पाठ्यक्रम में सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक पाठ्यसामग्री के अधिभार, निरंतर एवं व्यापक मूल्यांकन प्रणाली, राष्ट्रीय स्तर के कैंप जैसे आरडीसी कैंप, आर्मी अटैचमेंट कैंप आदि में कैडेट्स की प्रतिभगिता को सुनिश्चित करने के उपाय, एनसीसी में मूल्यांकन हेतु प्रयुक्त वर्तमान ग्रेडिंग सिस्टम को सीबीसीएस के अनुरूप बनाना, एनसीसी में भी मल्टीपल एंट्री एवं एग्जिट सिस्टम को सुनिश्चित करना आदि पर गहन विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम में इस बात पर भी चर्चा हुई कि किस प्रकार अधिकतम फ्लैक्सिबिलिटी के साथ एनसीसी को उच्च शिक्षा में लाया जाए ताकि अधिक से अधिक छात्र इससे लाभान्वित हो सके।
बिहार एवं झारखंड निदेशालय एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल एम इंद्रबालन ने बताया कि गहन विचार-विमर्श के बाद कुछ बिंदुओं पर आम सहमति बनी है। शीघ्र एक रिपोर्ट तैयार कर डीजी एनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। ताकि एनसीसी का एक नया मॉडल जो सीबीसीएस पाठ्यक्रम एवं सेमेस्टर सिस्टम के लिए पूरी तरह उपयुक्त हो और उसे क्रियान्वित किया जा सके। कार्यक्रम का समन्वय कर्नल गौतम झा ने किया।
रिपोर्ट – आलोक रंजन अनुमंडल संवाददाता लाइव मगध