विश्व एड्स दिवस पर 27 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में जिला स्कूल के कैडेट्स ने विश्व एड्स दिवस मनाया। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी सेकंड ऑफिसर मुकेश प्रसाद वर्मा ने एड्स से परिचय करवाया फैलने का कारण,इसके बचाव के उपाय इस दिवस को मनाने का महत्व बताया। उन्होंने बताया एचआईवी,एड्स,सिंड्रोम,विंडो पीरियड,एड्स दिवस को 1988 से मनाना शुरू हुआ। इस मौके पर क्विज प्रतियोगिता हुआ। जिसमें प्रथम मंजीत कुमार द्वितीय सूरज कुमार और तृतीय प्रदुमन कुमार ने प्राप्त किया। इस अवसर पर बटालियन के सूबेदार संतोष कुमार सुमन कैडेट्स अमन, अभिषेक,रौशन,धीरज,मनीष कुमार अधिक संख्या में कैडेट्स मौजूद थे सभी कैडेट्स एड्स का प्रतीकात्मक लोगो अपने बांह पर लगाये हुवे थे।
रिपोर्ट- वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल