मगध लाइव वरीय संवाददाता
गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पहसी रेलवे लाइन के पास से पुलिस ने गुरुवार को एक अंकीय लॉटरी के संचालक को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थानाध्यक्ष रामाकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। बताया कि दो धंधेबाज को गुरुवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। ये सभी लॉटरी के साथ पकड़े गये थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में इकबाल नगर पानी टंकी के पास रहने वाला सागर कुमार व रामधनपुर पीपल गजी के दहने वाले रौशन कुमार उर्फ छोलनी को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से जुआ, लॉटरी का पैसा, बोर्ड एवं 8 लीटर शराब भी बरामद हुई है। दोनों को जेल भेज दिया गया।
मालूम हो कि 10 अक्टूबर को भी तीन लोगों को पहसी से ही लॉटरी खेलवाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिनमें न्यू गोदाम पहसी के रहने वाले अरविन्द कुमार व मुन्ना कुमार को व टिकारी रोड के रहने वाले विकास उर्फ विक्की है। पूर्व में ही जेल भेज दिया गया है। इनके पास से भी लॉटरी बोर्ड, लॉटरी के रसीद कॉपी एवं 1180 रुपया नगद बरामद हुआ था।