वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
मंगलवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा गया में एआईआरएफ के दिवंगत अध्यक्ष कामरेड राखल दास गुप्ता की आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कॉमरेड स्वर्गीय राखल दास जी को नम आंखों से याद करते हुए ईसीआर के यू हाजीपुर के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने ईसीआर के यू के झंडे को आधा झुकाया जो अगले 2 दिनों तक झुका ही रहेगा और कहा कि एआईआरएफ एवं ईसीआर के यू के लिए यह अपूरणीय क्षति है। गया शाखा के सचिव विजय कुमार ने कहा कि कॉमरेड स्वर्गीय राखल दास जी अपने कार्यों द्वारा सदैव रेल कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए याद किए जाएंगे। शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि एआईआरएफ के हर संघर्ष में राखल दा को हमेशा याद किया जाएगा। इस अवसर पर गया शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार संयुक्त सचिव रामप्रवेश प्रसाद कोषाध्यक्ष राजेश कुमार संगठन मंत्री अजीत कुमार श्रीवास्तव शाखा सचिव विजय कुमार शाखा पार्षद बबलू कुमार सिन्हा उपाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद के अलावा केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार की उपस्थिति रही।