वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन में उद्यमी व व्यापारी बंधुओं की सुविधा के साथ-साथ माल परिवहन से रेल राजस्व में वृद्धि हेतु पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल(डीडीयू) निरंतर कार्यरत है। वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रुपेश कुमार के नेतृत्व में मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा पार्सल बुकिंग में उत्कृष्ट कार्य जारी है। इसी क्रम में 25 दिसंबर शुक्रवार की देर रात को 03251 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में साड़ियों के 277 पार्सल पैकेज की लोडिंग कर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन(डीडीयू) से डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन भेजा गया। भेजे गए इस पार्सल का कुल वजन लगभग 8540 किलोग्राम था तथा इस पार्सल बुकिंग से डीडीयू मंडल को ₹45288 के राजस्व की प्राप्ति हुई। डीडीयू जंक्शन पार्सल कार्यालय के लिए इस वित्तीय वर्ष में किसी एक व्यापारी द्वारा एक दिन में की गई यह सबसे बड़ी पार्सल बुकिंग है। इससे अर्जित राजस्व भी डीडीयू जंक्शन पर इस वित्तीय वर्ष में एक दिन में पार्सल बुकिंग से अर्जित अब तक का सर्वाधिक राजस्व है। डीडीयू जंक्शन के पार्सल ऑफिस के लिए यह उल्लेखनीय उपलब्धि है।