
मगध लाइव संवाददाता दिवाकर मिश्रा
डुमरिया डाक बंगला के पास नव निर्मित जल मीनार पांच वर्ष से बनकर तैयार है।करोड़ों रूपए के लागत से तैयार जल मीनार से बाजार वासी जल की प्रतीक्षा कर रहे है।स्थानीय लोगों का कहना है कि जल मीनार का निर्माण होने से लोगो को आशा की किरण जागी थी ।बाजार वासियों को पीने का शुद्ध जल लोगो को नसीब होगा।पाईप बिछने का काम पूरा होने के बाद भी उद्घाटन की बाट जोह रहा है। सरकार की कल्याणकारी योजना जल नल,जलमीनार,जलापूर्ति योजना डुमरिया में दिखावटी साबित हो रही है।मंझोली पंचायत के पूर्व मुखिया कमरूजमा खान ने बताया कि जल मीनार के लिए सरकार से लेकर जनप्रतिनधि तक जिम्मेवार है।जब जल मीनार को चालू नहीं करना था तब क्यो करोड़ों रुपए खर्च किया गया।