
गया जिला के डोभी चेक पोस्ट समेकित जांच चौकी सूर्य मंडल स्थित उत्पाद विभाग के अधिकारी सहायक निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर वाहन जांच अभियान चलाई गया। जीटी रोड धर्मस्थान गांव के निकट झारखंड की ओर से आ रही टाटा मैजिक पिकअप को जब किया गया ।जप्त किए गए वाहन से 140 कार्टून झारखंड निर्मित शराब चैंपियन एवं बुलेट कंपनी की देशी शराब बरामद की गया। मौके पर से वाहन चालक शहनबाज खान को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है। और उसे पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेजा गया यह जानकारी सूर्य मंडल उत्पाद सहायक निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार ने मीडिया कर्मी को दूरभाष पर जानकारी दी।
