वरिष्ठ संवाददाता देवब्रत मंडल

अक्टूबर माह में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने में उत्कृष्ट योगदान करने वाले दो रेलकर्मियों को मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने पुरस्कृत किया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा संरक्षा संबंधी उत्कृष्ट कार्य के लिए आलोक कुमार,स्टेशन मास्टर/कष्ठा तथा दीपशिखा पति, स्टेशन मास्टर/चंदौली मझवार को पुरस्कृत किया। आलोक कुमार द्वारा कार्य के दौरान कष्ठा स्टेशन पर चलती मालगाड़ी के एक पहिए की असामान्य चाल की पहचान कर तथा दीपशिखा पति द्वारा अपनी ड्यूटी के दौरान चलती ट्रेन के एक हॉट एक्सल की पहचान कर अपनी सूझबूझ और त्वरित प्रतिक्रिया द्वारा किसी संभावित असामान्य घटना को टालते हुए संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने पुरस्कृत दोनों रेलकर्मियों को बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया।