मगध लाइव वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
पूर्व मध्य रेल के डीडीयू रेल मंडल अंतर्गत गया रेलवे स्टेशन परिसर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की गया शाखा की एक बैठक में गया टाउन विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन के प्रत्याशी डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के पक्ष में मतदान करने का फैसला लिया है। शनिवार को यूनियन कार्यालय के प्रांगण में हुई रेल कर्मचारियों की बैठक के बाद यूनियन के जोनल महामंत्री मिथिलेश कुमार ने इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया बैठक में शाखा पार्षद एवं कई रेलकर्मी मौजूद थे। उन्होंने बताया एनडीए के प्रत्याशी के विरोध में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव के पक्ष में सर्वसम्मति से वोट देने का निर्णय लिया गया। श्री कुमार ने कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार रेलकर्मियों के हितों का ख्याल नहीं कर कई निर्णय रेल और रेलकर्मियों के विरुद्ध ले रही है। उन्होंने यहां तक कहा कि केन्द्र सरकार ने हाल ही पांच बड़े रेलवे स्टेशनों को निजी हाथों में सौंप देने का निर्णय जो लिया है, उसमें एक गया जंक्शन भी है। लेकिन इस निर्णय के खिलाफ न तो गया शहर के विधायक सह कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार और न ही गया के जदयू सांसद विजय मांझी ने संसद में इस बात का विरोध किया। इसके अलावा कई और निर्णय केंद्र की सरकार ने लिया है जो रेल कर्मचारियों के हितों के विरुद्ध है। जिसको लेकर ईस्ट सेंट्रल रेल कर्मचारी यूनियन बराबर संघर्ष करते हुए अपना आंदोलन जारी रखे हुए है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष रेलकर्मियों को दिए जाने वाला बोनस भी केंद्र सरकार इस बार नहीं देने जा रही है। ऐसे में यूनियन ने महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का फैसला ले लिया है। उन्होंने बताया आज की बैठक में गया शहर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डिप्टी मेयर को विशेष तौर पर बुलाया गया था। उन्हीं के समक्ष यह निर्णय लेते हुए उन्हें अपने फैसले से अवगत करा दिया गया। इसके लिए मोहन श्रीवास्तव ने रेलकर्मी और उनके आश्रितों के प्रति आभार जताते हुए रेलकर्मियों की समस्याओं को दूर करने के लिए किए जा रहे संघर्ष में हर कदम पर साथ देने का भरोसा रेलकर्मियों को दिलाया।
बता दें कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की गया शाखा के करीब तीन हजार सदस्य हैं। वहीं इनके आश्रितों की संख्या जो वोटर हैं, उनकी संख्या और रेलकर्मियों को मिला दी जाए तो यह संख्या करीब 10 हजार के आसपास होगी।
बैठक में गया शाखा के पदेन पदाधिकारी व कई रेलकर्मी उपस्थित थे।