मगध लाइव वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल

खिजरसराय प्रखंड अंतर्गत शाहबाजपुर मांझी टोला में हिंदू जागरण मंच द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से ग्रामीणों ने भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म के बारे में प्रकाश डाला। गांव में क्रिश्चियन मिशन द्वारा कुछ लोगों को ईसाई धर्म के स्वीकार कर लिए जाने के बाद सनातन धर्म में वापस लाने का कार्य किया गया। इस अवसर पर संत कबीर दास विद्या मंदिर का उद्घाटन किया गया। 75 छात्र छात्राओं को भी कॉपी कलम एवं मां दुर्गा का लॉकेट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को मुख्य रूप से नवीन कुमार वर्मा विभाग मंत्री हिंदू जागरण मंच, राजू कुमार उपाध्यक्ष, विजय विश्वकर्मा पूर्व महामंत्री, हिंदू जागरण मंच दक्षिण बिहार ग्रामीण उज्जवल कुमार, अनिरुद्ध शर्मा, महेश मांझी, जितेंद्र मांझी, कृष्णा दास, कबीरपंथी अभिनव सेवा बिहार के प्रदेश संगठन काशीनाथ यादव एवं सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित रहे। अंत में भारत माता की जय तथा वेद वंदे मातरम के नारों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।