वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी की अनुमति दिए जाने के विरोध में आईएमए ने किया कार्य का बहिष्कार
केंद्र सरकार द्वारा आयुर्वेद के चिकित्सकों को भी सर्जरी करने की अनुमति दे दी है। जिसका विरोध इंडियन मेडिकल एसोसिएशन करते हुए शुक्रवार को इमरजेंसी और कोविड से संबंधित सेवाओं को छोड़कर मरीजों की कोई सेवा नहीं दी। आईएमए के गया शाखा सचिव डॉ विश्वविजय सिंह, अध्यक्ष डॉ रामसेवक प्रसाद ने दावा किया है कि सरकार के उक्त आदेश के विरोध में सरकारी अस्पताल में ओपीडी सेवा पूर्णतया ठप रही। अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में सभी सेवाओं को ठप रखा गया था। केवल आकस्मिक सेवा और कोविड-19 से संबंधित मरीजों को सेवा उपलब्ध कराई गई। सरकार के उक्त फैसले का विरोध करते हुए आईएमए, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के चिकित्सक, मेडिकल स्टूडेंट्स नेटवर्क, जूनियर डॉक्टर नेटवर्क ने कहा कि वे आयुर्वेद चिकित्सक के खिलाफ नहीं हैं। उनका विरोध mixopath से है। आइएमए के सचिव व अध्यक्ष ने कहा है कि सरकार यदि अपने निर्णय को वापस नहीं लेती है तो अपने सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होंगे। अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में डॉ. सिद्धार्थ, डॉ रणविजय सिंह, डॉ राहुल रंजन, जूनियर डॉक्टर्स, इंटर्नर्स तथा आइएमए की गया शाखा की ओर से अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष व कार्यकारिणी के सदस्यों ने बंद को सफल बनाया।
