प्रकाश कुमार की रिपोर्ट

इनरव्हील क्लब गया द्वारा वेदाओल्डएज होम में गरम कपड़े, वॉशिंग मशीने, और स्वीट्स वितरण किया गया। जिसे लेकर वहाँ के बूढ़े बुजुर्गों के चेहरे पर काफी खुशी झलकी। प्रत्येक महीने के अंत में डॉक्टर मंजु सिन्हा द्वारा इनर व्हील क्लब के बैनर तलें बुजुर्गों के ज़रूरत के चीज़ दी जाती हैं। मौके पर डॉक्टर मंजु सिन्हा और पीपी उषा राज उपस्थित थे उक्त जानकारी अध्यक्षा शूभ्रा गुप्ता ने दी।