29.6 C
Gaya

इनरव्हील क्लब ने किया दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

Published:

मगध लाइव संवाददाता प्रकाश कुमार

गया। पूर्व दीपावली की शुसंध्या पर इनरव्हील क्लब गया के पहल से डिस्ट्रिक्ट 325 के छह क्लब ने साथ मिलकर दिवाली मिलन दीपांजलि का आयोजन 5 नवंबर को किया।आईडब्ल्यूसी गया
आईडब्ल्यू सी गया सिटी आई डब्ल्यू सी बोधगया आई डब्ल्यू सीबिहारशरीफ आई डब्ल्यू सी नवादा आई डब्ल्यू सी औरंगाबाद पहल दीपो के इस त्यौहार में इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 325 के गणमान्य अतिथि डीसी शीला रंजन, पीडीसी अरुणा तनेजा , पीडीसी गायत्री आर्यानी , डिस्टिक आईएस आलोंका जी, डिस्टिक ट्रेजरार रागिनी रानी , पीडीसी मीरा भदानी , पीडीसी गीता अग्रवाल, पीडीसी ऋतु डालमिया पीडीसी अंजना पोद्दार , पीडीसी किरण प्रकाश , पीडीसी मृदुला नारायण , डिस्ट्रिक्ट 325 के सभी क्लब की अध्यक्षा , सचिव और सदस्यों ने उपस्थित होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएई।
पीडीसी अरुणा तनेजा द्वारा प्रदूषण मुक्त दीपावली पर शिक्षाप्रद बातें बताई गई ।
कई तरह की प्रतियोगिता और एक मजेदार गेम का आयोजन किया गया।इको फ्रेंडली लक्ष्मी गणपति मूर्ति बनाने की प्रतियोगिता में रीता दिक्षित आईडब्ल्यूसी नवादा से , निशा सेठ आई डब्ल्यू सी गया से विजेता हुई ।
कलश डेकोरेशन प्रतियोगिता में संगीता बसाईवाला आईडब्ल्यूसी गिरिडीह से , स्मिता निलेश डब्लू सी गया सिटी से विजेता हुए।
बींद बनूंगी घोड़ी चढूंगी प्रतियोगिता में आई डब्ल्यू सी देवघर से सारिका सिंघानिया , आई डब्लू गिरीडीह से सोनाली तरबे विजेता हुई ।
लो कैलोरी वाली मिठाई प्रतियोगिता में विम्मी लोहानी आइडब्लूसी गया से ,औरंगाबाद पहल से आकांक्षा सिन्हा विजेता हुए।
मंच संचालन पीपी सीमा भदानी ने , प्रतियोगिता के वीडियोस पीपी शिखा रानी ने और इस दीवाली मिलन दीपांजलि कोऑर्डिनेट करने मे अध्यक्ष शुभ्रा गुप्ता , सचिव विम्मी लोहानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । सभी क्लब के साथ यह दिवाली मिलन दीपांजलि बहुत ही मनोरंजक और उत्साह वाला रहा।इसकी जानकारी सचिव ने लोहानी ने दी।

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img