
गया। इनरव्हील क्लब ऑफ गया के बैनर तले दो दिवसीय वोकेशनल ट्रेनिंग के तहत इनरव्हील अध्यक्षा शुभ्रा गुप्ता के सहयोग से ट्रेनर प्रतीक के द्वारा वहां पर कई तरह की हरी सब्जियों जैसे गाजर मूली चुकंदर अदरक की फार्मिंग ब्रोकोली शिमला मिर्च मशरूम की फार्मिंग और फूलों की फार्मिंग के बारे में विस्तार से बताया गया। सिलाई कढ़ाई बुनाई सिखा रही लड़कियों को किचन गार्डेनिंग से संबंधित तथ्यों से अवगत कराया साथ ही उन्होंने मिट्टी को भी तैयार करने के तरीके बताएं अपने जीविकोपार्जन के लिए लड़कियां किस प्रकार खेती करें उसकी जानकारी उन्होंने दी बताया गया कि रोटरी क्लब कैंपस एक बेकार भूभाग पर खेती का प्रशिक्षण दिया जाएगा। फिर उसकी मार्केटिंग कैसे करें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दूसरे दिन रूप और टॉप गार्डेनिंग की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर इनरव्हील क्लब अध्यक्षा शुभ्रा गुप्ता पीडीसी गीता अग्रवाल पीडीसी प्रतिभा गुप्ता मीनाक्षी भदानी सारिका, रुचि तृप्ति गुप्ता विम्मी लोहानी अन्य मौजूद थे।
रिपोर्ट- प्रकाश कुमार संवाददाता लाइव मगध