लाइव मगध संवाददाता प्रकाश कुमार

इनरव्हील के सदस्याओ ने लॉर्ड बुद्धा अनाथालय बोधगया में वहां के बच्चों के साथ समय व्यतीत किया। इस अनाथालय संस्था के संस्थापक दिव्य सतीश जी हैं , जिसकी स्थापना उन्होंने 2004 ईस्वी में असहाय और अनाथ बच्चों को ध्यान में रखते हुए किया था।
त्योहार को ध्यान में रखते हुए वहां के बच्चों के बीच क्लब की सदस्याओं के सहयोग से वहां के 48 बच्चों ( 21 लड़कियां और 27 लड़कों) के बीच केक , मिठाईयां, कुर्ती चूड़ीदार, शर्ट, टी शर्ट और चप्पलों का वितरण किया गया।
वहां के सभी बच्चों ने अपना परिचय दिया और क्लब के सदस्याओं से मिलजुल कर काफी खुश हुए । PDC किरण प्रकाश ने जीवन को बेहतर बनाने के लिए इन बच्चों से वार्ता की और बेहतर भविष्य बनाने के लिए उन्हें कुछ सुझाव दिए ।
इस अवसर पर अध्यक्षा शुभ्रा गुप्ता , पीडीसी किरण प्रकाश, पीपी उषा राज और अर्चना गोयनका मौजूद थे। इसकी जानकारी क्लब सचिव विम्मी लोहानी ने दी।