मगध लाइव न्यूज़ डेस्क
फतेहपुर थाना क्षेत्र के बदउवा में पिछले 3 दिनों से नीम के पेड़ में आग निकलने के कारण लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है। गुरुवार की देर रात आग की लपट तेज हो गई। जिसे देखने के लिए फतेहपुर प्रखंड के कई इलाकों से लोग गांव पहुंच रहे हैं। घटना को लेकर ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी को भी दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचकर थाना अध्यक्ष अबुजर हुसैन अंसारी ने मामले की छानबीन किया। आग पर काबू पाने के लिए गया से दमकल वाहन बुलाया गया। दमकल विभाग की टीम के द्वारा आग को बुझाने का काफी प्रयास किया गया,पर टीम को सफलता नहीं मिल सकीं। आग पर काबू पाने के लिए एक ट्रैक्टर बालू पेड़ में आग निकलने वाली जगह में भरा गया। उसके बाद भी काफी देर तक धुआं निकलता रहा। इसके पहले ग्रामीणों द्वारा भी गुरुवार की देर शाम तक आग बुझाने का अथक प्रयास किया गया था। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है कुछ लोग इसे दैवीय प्रकोप वहीं कुछ लोग इसे वैज्ञानिक कारण मान रहे हैं ।
