
मोहड़ा प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में बुधवार को आरटीपीएस कार्यालय के काउंटर पर आवासीय आय जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए छात्रों के लंबी कतार लगी रही प्रखंड मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सेवतर गांव निवासी लवकुश कुमार , अंकित कुमार, सोनू कुमार ने बताया कि हम लोग 100 रुपैया का पेट्रोल जलाकर प्रखंड मुख्यालय आवासीय जाति आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आए हैं और बिना बनाएं वापस लौट रहे हैं। फिर कल प्रखंड मुख्यालय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आना पड़ेगा इस संबंध में आरटीपीएस में कार्यरत डाटा ऑपरेटर ने बताया कि पहले अधिकार एप के द्वारा प्रमाण पत्र बनाया जाता था जो ऑफलाइन चलता था लेकिन इधर कुछ दिन से सर्विस प्लस एप आया है जिस पर ऑनलाइन काम किया जाता है। इस ऐप के माध्यम से दिन भर में 10 छात्र का आवासीय आय जाति तीनों प्रमाण पत्र बनता है। जिससे छात्रों के लंबी कतार लगे रहते हैं और 10 छात्र के बाद जितने भी छात्र आते हैं वापस बिना काम कराए लौट जाते हैं। अंचलाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी से बात किया गया है कुछ दिन में जिस तरह से पहले ऑफलाइन कॉल किया जाता था फिर से वही ऐप के माध्यम से जाति आवासीय प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। जिससे छात्रों को किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं होगी।
रिपोर्ट- गौरव सिंह अतरी संवाददाता