लाइव मगध संवाददाता दिवाकर मिश्रा

डुमरिया, मैगरा ,नारायणपुर,कतकिनिया,कोल्सैटा,मंझोली बाजार में आलू के बीज पांच गुना महंगा बिक रहा है।खानेवाले आलू बाजारों में चालीस से पैतालीस रूपए किलो लोग आलू खरीद रहे है वहीं आलू बीज तीन सौ रुपए पसेरी आलू बिक रहा है बाजारों में। किसान आलू की खेती के लिए खेत तैयार कर रहे हैं । धान कटने के बाद किसान अपने खेतों में आलू लगाने के लिए खेत तैयार कर कर रहे है। इस बार आलू के बीज में बढ़ोतरी को लेकर किसान चिंतित है। आर्थिक तंगी की मार से किसान पहले से ही जूझ रहे है। लॉक डॉउन और बेमौसम बरसात से किसान पहले से ही परेशान है। मंहगाई की मार झेल रहे किसान इन दिनों अपने खेतों को लेकर चिंतित है। मंहगा बीज खरीद पाने मै किसान अपने आप को असमर्थ महसूस कर रहे है। कर्ज की मार झेल रहे किसान इस बार अपनी खेती बचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रूपए जमा कर रहे है। कुछ किसान बैंको ए व साहूकारों से कर्ज लेकर अपनी खेती कर रहे है।
