राजधानी एक्सप्रेस में आइटीबीपी के जवान पत्नी के साथ सफर कर रहे थे
ईमानदारी और नेकनामी का परिचय देते हुए राजधानी एक्सप्रेस के मार्गरक्षण दल में शामिल जवान ने रुपये वाला बैग सुरक्षित उसी यात्री को लौटा दिया जिसका यात्रा के दौरान ट्रेन में छूट गया था। दरअसल, गाड़ी संख्या 02302 नई दिल्ली हावड़ा एसी स्पेशल ट्रेन की मार्गरक्षक दल को सूचना मिली कि एक यात्री का सामान कोच संख्या B- 6 के सीट संख्या 61 एवं 64 के नीचे छूट गया है। इस सूचना के आधार पर मार्गरक्षण दल कोच में पहुंचा। बर्थ संख्या 61 के नीचे से एक नीले रंग का पिठ्ठू बैग बरामद किया। उस बैग को लेकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया में आए।
चेक करने पर उसमें नगद 1,8106 रुपए नकद, एक सोने की चेन, एक कान का झुमका सोने का, एक सोने की नाक की कील, 1 जोड़ी चांदी की पायल एवं एक छोटी सोने की चैन, एक मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड,आइटीबीपी का आई. कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य सामान पाया गया। इसके बाद बैग में पाए गए सामानों की सूची बनाई गई। उसके पश्चात सुरक्षा नियंत्रण कक्ष डीडीयू से जजानकारी मिली कि जिस यात्री का सामान था, वह अपना सामान लेने के लिए गया पहुंच रहा है। यात्री मो. अरशद पिता इम्तियाज खान, निवासी ग्राम देवाइथा, थाना जमानिया, जिला गाजीपुर, जो भारत तिब्बत सीमा पुलिस का जवान था। जो रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया में अपनी टिकट के साथ उपस्थित हुआ। उसके टिकट के अनुसार वह कोच संख्या B-6 के सीट संख्या 61 एवं 64 पर अपनी पत्नी के साथ नई दिल्ली से डीडीयू तक की यात्रा पर था। डीडीयू जंक्शन पर उतरने के क्रम में उसका बैग ट्रेन में ही छूट गया था। पहचान पत्र एवं अन्य कागजात के आधार पर उसकी पहचान का सत्यापन किया गया। यात्री ने अपने सभी सामान को सही सलामत बताया। उचित सत्यापन के पश्चात यात्री को उसका सामान सही सलामत उसके सुपुर्द कर दिया गया। यात्री द्वारा इस काम के लिए रेलवे सुरक्षा बल को धन्यवाद दिया। गाड़ी संख्या 02302 के मार्गरक्षण दल में आरक्षी सौरभ कुमार, आरक्षी संतोष कुमार एवं आरपीएसएफ के जवान थे।
रिपोर्ट:- संवाददाता प्रकाश कुमार