वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

आमस थाना क्षेत्र के महापुर गांव पास राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर रविवार को आगे आगे जा रहे एक ट्रक में पीछे से एक स्कूटी चालक टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में स्कूटी चालक व सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। सड़क पर गिरे स्कूटी सवार व चालक को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घायलों की पहचान हमजापुर गांव निवासी अतहर इमाम के पुत्र मो. असद इमाम तथा शेरघाटी के रहने वाले मो. जुनैल के रूप में की गई है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी ने एक की स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया है। बताया गया कि रेफर किए गए घायल का नाम मो. जुनैल है।